पाकुड़ : जिले में बकरीद पर्व की तैयारी पूरी कर ली गयी है. आगामी 16 अक्तूबर को जिले में बकरीद पर्व मनाया जायेगा. बकरीद पर्व के मौके पर तांतीपाड़ा स्थित ईदगाह में सुबह 7.30 बजे सामूहिक नमाज अता की जायेगी.
पर्व के मौके पर हरिणडांगा बाजार, हाटपाड़ा, बडीअलीगंज सहित जिला मुख्यालय के सभी मसजिदों के अलावे हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर व पाकुड़िया प्रखंड के मसजिदों में इसलाम धर्मावलंबियों द्वारा सामूहिक नमाज अता की जायेगी.