नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ एजेंटों ने निकाला जुलूस, कहा
पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित नन बैंकिंग कंपनियों के शाखा प्रबंधक सहित अधिकारियों के खिलाफ सैकड़ों एजेंटों ने जिला मुख्यालय में जुलूस निकाला और समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
झारखंड असंगठित कामगार मोरचा के बैनर तले सोमवार को रथ मेला मैदान से नन बैंकिंग कंपनियों के एजेंटों ने जुलूस निकाला. प्रदर्शन कर रहे एजेंट नन बैंकिंग कंपनियों में जमा पैसा वापस कराओ, झारखंड का युवा रोता है हेमंत सोरेन सोता है, नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करो आदि के नारे लगाये. प्रदर्शन का नेतृत्व मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवाल पांडेय ने किया.
जबकि सफल बनाने में मो मुसलेउद्दीन शेख , अनीरूल इस्लाम, काशीनाथ स्वर्णकार, राजीकुल शेख, मो जाकीर, मंजारूल, मनीरूल इस्लाम, सफीकुल शेख, मुस्ताक हुसैन, कादीर शेख, अख्तर शेख, जहांगीर आलम, अजफारूल शेख आदि सक्रिय दिखे.