प्रतिनिधि, पाकुड़प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी खदीजा फरजाना ने सेविकाओं के साथ बैठक की. बैठक में बीते एक मई से 14 मई तक चलने वाले वजन पखवारा की समीक्षा की गई. सीडीपीओ फरजाना ने सेविकाओं को रेडी-टू-इट का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में रेडी-टू-इट कहीं भी बिक्री नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने सेविकाओं से ग्रोथ चार्ट भरते समय सावधानी बरतने तथा कड़ी धूप एवं उमस भरी गरमी को देखते हुए बच्चों पर खास ध्यान रखने को कहा. सीडीपीओ ने पर्यवेक्षिकाओं को अपने-अपने क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से सेविकाओं को चावल उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं सेविकाओं द्वारा मार्च एवं अप्रैल माह का मानदेय नहीं दिये जाने पर भी चर्चा की गई. जिस पर सीडीपीओ ने एक सप्ताह के भीतर मानदेय दिये जाने का आश्वासन दिया. मौके पर सुवर्ण मजुमदार, फुलकुमारी, एनाक्षी दास के अलावे सेविकाएं उपस्थित थीं.———————————————— सीडीपीओ ने सेविकाओं के साथ की समीक्षा बैठक.25 मई.फोटो संख्या-15 व 16 पाकुड से जा रहा है.कैप्सन- बैठक करती सीडीपीओ व उपस्थित सेविका.
ओके :::: बाजार में ना जा पाये रेडी-टू-इट : सीडीपीओ
प्रतिनिधि, पाकुड़प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी खदीजा फरजाना ने सेविकाओं के साथ बैठक की. बैठक में बीते एक मई से 14 मई तक चलने वाले वजन पखवारा की समीक्षा की गई. सीडीपीओ फरजाना ने सेविकाओं को रेडी-टू-इट का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement