फोटो संख्या 7- बंद पड़ा पचुवाड़ा कोल ब्लॉक विद्यालय.प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ापचुवाड़ा कोल ब्लॉक विद्यालय बरमसिया का शिक्षा का लाभ बच्चों को नही मिल रहा है. इसका कारण पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में कोयला उत्खनन का कार्य बंद होना है. कोयला खदान के बंद होते ही बरमसिया विद्यालय में बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था बंद कर दी गयी है. बंद पड़े विद्यालय को चालू करने की दिशा में न तो पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कुछ पहल कर रहा और न ही स्थानीय प्रशासन ही. विद्यालय जब चालू था तो न्यू कठालडीह, आमझारी, तालझारी, आलूबेड़ा, विशनपुर आदि गांव के बच्चे पढ़ते थे.————————————————————-क्या कहना है अभिभावक का.फोटो संख्या 8- सोनाराम सोरेन.खदान बंद हो जाने से कोयला कंपनी ने विद्यालय भी बंद कर दिया. बच्चों को पढ़ाई मे काफी परेशानी हो रही है. ——————————फोटो संख्या 9-साइमन मरांडी.बच्चों का भविष्य अब अंधेरा नजर आ रहा है. क्योंकि स्कूल बंद कर दिया गया है.——————————-फोटो संख्या 10- प्राण सोरेन.विद्यालय बंद हो जाने से हमलोगों के बच्चे नहीं पढ़ पा रहे है. —————————–फोटो संख्या 11- नाइकी सोरेन.बच्चों को निजी स्कूलों से निकाल जा रहा है, क्योंकि बच्चों का फीस जमा नहीं कर पा रहे है. —————————फोटो संख्या 12- चुडका हेम्ब्रम. चुड़का हेंब्रम ने बताया कि कोई सुविधा नहीं मिल रहा है. कंपनी के बंद हो जाने के कारण बच्चों के पठन-पाठन पर भी इसका असर पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
ओके…. कोल ब्लॉक बंद होते ही बंद हो गया स्कूल में पठन-पाठन
फोटो संख्या 7- बंद पड़ा पचुवाड़ा कोल ब्लॉक विद्यालय.प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ापचुवाड़ा कोल ब्लॉक विद्यालय बरमसिया का शिक्षा का लाभ बच्चों को नही मिल रहा है. इसका कारण पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में कोयला उत्खनन का कार्य बंद होना है. कोयला खदान के बंद होते ही बरमसिया विद्यालय में बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था बंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement