प्रतिनिधि, फरक्का- जाली नोट के साथ कथित कारोबारी बरकत अली गिरफ्तार – दो मोबाइल जब्त – पूछताछ के दौरान जाली नोट के कई कारोबारियों का हुआ खुलासा- भारत-बांग्लादेश की सीमा पर हुई कार्रवाई पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत वोस्टमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर गांव के निकट बीएसएफ 20 बटालियन के जवानों ने 64 लाख 65 हजार जाली नोट के साथ एक कारोबारी बरकत अली को गिरफ्तार किया है. धराये जाली नोट के कारोबारी के पास से दो मोबाइल भी जब्त किये गये है. इनमें एक हजार के 4015 पीस एवं पांच सौ के 1900 पीस नोट हैं. गिरफ्तार युवक से दौलतपुर बीएसएफ के कैंप में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई साथियों का नाम बताया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान बरकत अली ने जाली नोट के इस गोरखधंधे में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बीएसएफ को बताया है. बरकत वोस्टमनगर थाना क्षेत्र दौलतपुर गांव का निवासी है. मामले की जानकारी देते हुए बीएसएफ के डीआइजी अर्जुन सिंह राठौर ने बताया कि बरकत द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, जाली नोट के कारोबार में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बरकत ने जाली नोट के गोरखधंधे में शामिल अपने साथी सद्दाम शेख, अनारूल, शाहिद, मो एहीद आदि का नाम बताया है. पूछताछ के बाद बरकत को स्थानीय थाने की पुलिस को सुपुर्द किया जायेगा.बीते साल एक करोड़ 67 लाख जाली नोट किया गया था जब्तबीएसएफ के डीआइजी श्री राठौर ने बताया कि बीते वर्ष 2014 में बीएसएफ ने एक करोड़ 67 लाख 57 हजार जाली नोट बरामद किया था और 32 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.————————————-फोटो संख्या 1- जाली नोट मामले की जानकारी देते बीएसएफ डीआइजी अर्जुन सिंह राठौर.
BREAKING NEWS
बीएसएफ 20 बटालियन को मिली भारी सफलता
प्रतिनिधि, फरक्का- जाली नोट के साथ कथित कारोबारी बरकत अली गिरफ्तार – दो मोबाइल जब्त – पूछताछ के दौरान जाली नोट के कई कारोबारियों का हुआ खुलासा- भारत-बांग्लादेश की सीमा पर हुई कार्रवाई पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत वोस्टमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर गांव के निकट बीएसएफ 20 बटालियन के जवानों ने 64 लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement