प्रतिनिधि, हिरणपुरमिली गुप्त सूचना पर हिरणपुर थाने की पुलिस ने बीते मंगलवार की देर रात्रि को साहेबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से बैंक चोरी की घटना के आरोपी मुमताज शेख को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने धराये आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के महारो भारतीय स्टेट बैंक शाखा में बीते 29 मई को चोरी अज्ञात अपराधियों द्वारा की गयी थी. उक्त घटना को लेकर थाने में कांड संख्या 51/14 भादवि की धारा 457, 380 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. छानबीन के दौरान मुमताज शेख के बैंक चोरी घटना में शामिल होने की जानकारी मिली. घटना के बाद मुमताज फरार था. बीते मंगलवार को सूचना मिलते ही जामनगर में छापेमारी की गयी और मुमताज को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मुमताज के खिलाफ बिहार के खगडि़या जिला अंतर्गत पसराहा थाने में बैंक में चोरी को लेकर कांड संख्या 54/14 दर्ज है. पूछताछ के दौरान मुमताज ने महारो एसबीआइ में की गयी चोरी की घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बताया है. —————————-फोटो संख्या 14- मुख्य आरोपी को जेल ले जाती पुलिस.मिली गुप्त सूचना पर साहेबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर गांव से आरोपी मुमताज शेख को किया गया गिरफ्तार. बिहार के खगडि़या जिला अंतर्गत पसराहा थाना क्षेत्र में भी बैंक लूट की घटना का है आरोपी मुमताज.
BREAKING NEWS
ओके :::: एक साल बाद बैंक चोरी घटना का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
प्रतिनिधि, हिरणपुरमिली गुप्त सूचना पर हिरणपुर थाने की पुलिस ने बीते मंगलवार की देर रात्रि को साहेबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से बैंक चोरी की घटना के आरोपी मुमताज शेख को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने धराये आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी लव कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement