-सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं-पैदल चलना भी हुआ दूभरफोटो संख्या 18- तेतुलिया चौकीशाल जाने वाली जर्जर सड़क. प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड का तेतुलिया पारूलिया होते हुए चौकीशाल जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. प्रतिदिन इसी सड़क से ग्रामीण नलहटी एवं पाकुड़ जाते हैं. जर्जर सड़क की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी रोगियों को अस्पताल ले जाने में होती है. सड़क पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से पैदल चलना भी लोगों के लिए दूभर हो गया है. यहां उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क का निर्माण चार वर्ष पूर्व कराया गया था और इसके जर्जर हो जाने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. ——————————————————–क्या कहना है ग्रामीणों का.जर्जर सड़क मरम्मत कराने की दिशा में न तो ग्रामीण कार्य विभाग और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोई दिलचस्पी दिखायी. इस कारण हमें परेशानी उठानी पड़ रही है.सुशील गोराई, ग्रामीण फोटो संख्या 19- ——————————-लोकसभा व विधानसभा चुनाव के वक्त प्रत्याशियों ने सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया था. चुनाव हुए महीनों बीत गये, लेकिन न तो विधायक और न ही सांसद द्वारा उक्त सड़क के निर्माण कराने को लेकर कोई कदम उठाया गया.शिवशंकर गोराई, ग्रामीण फोटो संख्या 20-
BREAKING NEWS
ओके::तेतुलिया-चौकीशाल सड़क जर्जर, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
-सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं-पैदल चलना भी हुआ दूभरफोटो संख्या 18- तेतुलिया चौकीशाल जाने वाली जर्जर सड़क. प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड का तेतुलिया पारूलिया होते हुए चौकीशाल जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. प्रतिदिन इसी सड़क से ग्रामीण नलहटी एवं पाकुड़ जाते हैं. जर्जर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement