10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानमाल खतरे में है एमएलए साहब

सिक्यूरिटी गार्डो ने लगायी न्याय की गुहार, कहा अमड़ापाड़ा : नोर्थ ब्लॉक पचुवाड़ा कोल माइंस के कार्यरत एसआइएस सेक्यूरिटी गार्ड के साथ र्दुव्‍यवहार करने को लेकर सेक्युरिटी इंचार्ज कन्हैया कुमार सिंह ने थाने में आवेदन दिया है. मंगलवार को एसआइएस के गार्ड ने विधायक डॉ अनिल मुमरू को घेर कर अपनी समस्या एवं अपने साथ […]

सिक्यूरिटी गार्डो ने लगायी न्याय की गुहार, कहा
अमड़ापाड़ा : नोर्थ ब्लॉक पचुवाड़ा कोल माइंस के कार्यरत एसआइएस सेक्यूरिटी गार्ड के साथ र्दुव्‍यवहार करने को लेकर सेक्युरिटी इंचार्ज कन्हैया कुमार सिंह ने थाने में आवेदन दिया है.
मंगलवार को एसआइएस के गार्ड ने विधायक डॉ अनिल मुमरू को घेर कर अपनी समस्या एवं अपने साथ र्दुव्‍यवहार करने वाले जेम्स मुमरू की शिकायत की. सिक्युरिटी गार्ड नोरेन मुमरू, कालीजीत टुडू, नाजीर किस्कू, झंटु मुमरू, मंत्री मरांडी, नरेंद्र हेंब्रम, फिलीमन हांसदा ने विधायक को बताया कि जेम्स मुमरू ने हमलोगों को डरा, धमका एवं जान से मारने की धमकी दी है. गार्ड ने बताया कि 27 अप्रैल को दोपहर दो बजे नॉर्थ ब्लॉक में ड्यिूटी के दौरान जेम्स मुमरू पहुंचकर हमलोगों के साथ र्दुव्‍यवहार कर पोस्ट से हटा दिया और कहा की दोबारा ड्यूटी आने पर मार मिलेगी.
विधायक डॉ अनिल मुमरू ने सिक्युरिटी गार्ड को आश्वासन दिया है कि हम आपके साथ हैं. मैं एम्टा के अधिकारी से बात कर कार्रवाई करने को कहूंगा. इस संबंध में सीनियर मैनेजर जेम्स मुमरू ने बताया कि एसआइएस के गार्ड वायरलेस के साथ गलत व्यवहार कर रहा था.
मैने इन गार्ड को समझा की वायरलेस के साथ गलत गलत व्यवहार ना करें. गार्ड असिस्टेंड मैनेजर विक्लेस पांडेय ने बताया कि एसआइएस के सभी गार्ड डब्ल्यू बीपीसीएल के आदेशानुसार नार्थ ब्लॉक में ड्यूटी कर रहा था. हमलोगों को शांतिपूर्ण ड्यूटी करने दिया जाय.
क्या कहा जेम्स मुमरू ने
मैने सिक्यूरिटी गार्ड के साथ कोई र्दुव्‍यवहार नहीं किया है. लगाये गये आरोप निराधार है.
जेम्स मुमरू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें