पाकुड़ : कुमार काली दास मेमोरियल कॉलेज में नामांकन में धांधली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दर्जनों विद्यार्थियों ने प्राचार्य कक्ष में हंगामा किया तथा दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
दर्जनों की संख्या में विद्यार्थी प्राचार्य के कक्ष में पहुंचे और प्राचार्य डा चंद्रशेखर झा को इंटर व स्नातक में नामांकन के लिए की जा रही धांधली की शिकायत की. विद्यार्थियों ने प्राचार्य को बताया कि स्नातक प्रथम खंड इतिहास प्रतिष्ठा विषय सहित इंटर में नामांकन को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
विद्यार्थी साबिर अली ने बताया कि कॉलेज में पंजीयन कराया गया और नामांकन के लिए जून माह मे फॉर्म भरे गये परंतु आज तक नामांकन नहीं हो पाया. वहीं स्नातक प्रथम पार्ट के विकास हांसदा ने बताया कि भौतिक विषय में नामांकन के लिए कई दिनों से भटकना पड़ रहा है.
बीए प्रथम पार्ट के लालबहादुर यादव ने बताया कि कम अंक वाले विद्यार्थियों का नामांकन ले लिया गया और उनका नामांकन आज तक नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में नामांकन हो जाना चाहिए था, लेकिन अब तक नामांकन नहीं हो पाया है. विद्यार्थियों के मुताबिक सुविधा शुल्क के कारण नामांकन में मनमानी व धांधली की जा रही है.