28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिस्कुटीया गांव में 33 वर्षीय महिला की चाकू से वार कर हत्या, आरोपी पकड़ाया

महेशपुर. थाना क्षेत्र के बिस्कुटीया गांव में गुरुवार रात एक महिला की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गयी.

दूसरे पति पर लगा हत्या का आरोप, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले महेशपुर. थाना क्षेत्र के बिस्कुटीया गांव में गुरुवार रात एक महिला की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान पुतुल मड़ैया (33) के रूप में हुई है. पुतुल की हत्या का आरोप उसके दूसरे पति अमित दास (42) पर लगा है. जानकारी के अनुसार, बिस्कुटीया गांव निवासी रामलाल मड़ैया की पुत्री पुतुल मड़ैया की पहली शादी 13 वर्ष पूर्व सिंदरी गांव निवासी वकील मड़ैया से हुई थी. इस विवाह से पुतुल को एक बेटा विजय मड़ैया (11) और एक बेटी मनीता मड़ैया (8) है. करीब एक माह पूर्व पुतुल ने अपने पहले पति को छोड़ रदीपुर ओपी क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी अमित दास से प्रेम विवाह कर लिया था. और वह वहीं रहने लगी थी. पुतुल 5 जून को अपने बच्चों से मिलने मायके आई थी. रात करीब 8 बजे वह अपनी दादी भागवती मड़ैया के साथ खेत की ओर शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान अचानक खेत की ओर से बचाओ-बचाओ की चीखें सुनाई दीं, जब परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो देखा कि अमित दास ने पुतुल पर चाकू से पेट और छाती में कई वार किए थे. घटना के बाद आरोपी अमित दास भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस के आने तक गांव में ही बंधक बनाकर रखा. सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी घायल था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है. पुलिस ने पुतुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है. मृतका के पिता रामलाल मड़ैया के बयान पर महेशपुर थाने में थाना कांड संख्या 111/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel