पाकुड़िया : डीसी फिदेलिस टोप्पो ने रविवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं के साथ–साथ सुरक्षा को लेकर किये गये इंतजामों की भी जानकारी ली गयी.
डीसी ने वार्डन से विद्यालय के सूचना बोर्ड में उच्च अधिकारियों एवं ममता वाहन का दूरभाष नंबर अंकित करने को कहा. डीसी ने वार्डन एवं छात्राओं से विद्यालय की सुरक्षा को लेकर आवश्यक जानकारी ली. छात्राओं द्वारा विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की गयी. निरीक्षण के दौरान छात्राओं को मेन्यू के आधार पर भोजन देने, पठन पाठन व्यवस्था दूरूस्त करने के निर्देश दिये.
डीसी ने विद्यालय के बगल स्थित मैदान को साफ सुथरा रखने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ शशि प्रकाश झा, थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी, बनारसी प्रसाद , सर्व शिक्षा अभियान के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जयंद्र मिश्र आदि मौजूद थे. विद्यालय निरीक्षण के उपरांत डीसी ने अधूरे पड़े मातृ शिशु सेवा सदन की भी जांच की.