डीसी ने किया कार्यशाला का उदघाटन
पाकुड़ : समाहरणालय के प्रगति भवन में प्रज्ञा केंद्र द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसका उदघाटन डीसी फिदेलिस टोप्पो ने किया.
कार्यशाला में प्रज्ञा केंद्र के प्रमंडलीय प्रकाश रंजन ने प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को इ– नागरिक सेवा, राशन कार्ड, विभागीय जानकारी, झारखंड वैट, शिकायत आदि पंचायत स्तर पर शिकायतों का निष्पादन करने की जानकारी दी.
कार्यशाला में सिस्टम को संचालित करने के तरीके के बारे में भी बताया गया. मौके पर साधारण शुल्क देकर प्रज्ञा केंद्र का लाभ लोगों से लेने की अपील की गयी. कार्यशाला में हिरणपुर प्रखंड के प्रज्ञा केंद्र के दो संचालकों को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया.
नोडल पदाधिकारी किशोर प्रसाद ने बताया कि अक्तूबर माह से प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से पेंशन धारियों को पेंशन का लाभ माइक्रो एटीएम द्वारा किया जायेगा. मौके पर डीडीसी संजीव शरण, नोडल पदाधिकारी किशोर प्रसाद, प्रज्ञा केंद्र के प्रमंडलीय मैनेजर प्रकाश रंजन, राजीव दास आदि मौजूद थे.