विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने रविवार को एसडीपीओ कार्यालय, आवास भवन और तीन अलग-अलग पुलों के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. उन्होंने फीता काटकर और नारियल फोड़कर इस शुभ कार्य की शुरुआत की. शिलान्यास समारोह में महेशपुर एसडीपीओ कार्यालय और आवास भवन के कार्यक्रम में डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार और महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार भी मौजूद रहे. श्रीरामगढ़िया पंचायत के अंतर्गत विशनपुर स्कूल के पास नदी पर लगभग 2 करोड़ 55 लाख 92 हजार 300 रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा, एसडीपीओ आवास और कार्यालय, बाबुदहा पंचायत के सिरिस्तल्ला से लौगांव तक नाले पर पुल तथा खांपुर पंचायत के राघोपाड़ा गांव में नाले पर पुल निर्माण कार्य का भी विधिवत शिलान्यास किया गया. विधायक ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इन पुलों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण पूरा होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. उन्होंने संवेदक को निर्देश दिया कि प्राक्कलन के अनुरूप और तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा किया जाए. साथ ही, ग्रामीणों से भी निर्माण कार्य की निगरानी करने की अपील की. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम, पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मिया, प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेंब्रम, मुबारक अंसारी, इकबाल हुसैन सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है