अमड़ापाड़ा : प्रखंड के तिलईपाड़ा के पहाड़िया टोला गांव निवासी डोमना पहाड़िया ने पत्नी सोनी पहाड़िन की हत्या किये जाने का मामला लड़की के पिता ने दर्ज कराया.
पुलिस ने विवाहिता का शव बरामद कर लिया है, जबकि घटना के बाद आरोपित फरार है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर मंगलवार की रात्रि में डोमना पहाड़िया ने पत्नी सोनी पहाड़िन की नीचेटोला गांव में गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को खेत में फेंक दिया.
मामले की सूचना बुधवार को ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजीत मिज घटना स्थल पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतका के पिता ने पुलिस को दिये अपने शिकायत में उल्लेख किया है कि सोनी का विवाह तीन माह पूर्व डोमना पहाडिया से हुआ था. आपसी विवाद के कारण उनकी पुत्री की हत्या दामाद ने कर दी.