पाकुड़ : पुलिस कप्तान के काफिले पर बीतें मंगलवार को दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किये गये हमले की जिले के राजनीतिक दलों सहित बार एसोसिएशन ने कड़ी भर्त्सना की है.
झारखंड विकास दल, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, भारतीय जनता पार्टी, झामुमो, कांग्रेस, झाविमो एवं झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने तीव्र भर्त्सना करते हुए नक्सलियों की कार्रवाई को कायरतापूर्ण बताया है.
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नक्सलियों द्वारा की गयी कार्रवाई कायरतापूर्ण है और इसकी जितना निंदा की जाये वह कम है. झाविद के प्रदेश सचिव अर्जुन मंडल अनुरागी ने अमरजीत बलिहार एवं जवानों की हत्या नक्सलियों द्वारा किये जाने को कमजोर मानसिकता का परिचय बताया.
बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मो. मोहीउद्वीन ने माओवादियों द्वारा पुलिस पर किये गये हमले को बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करार देते हुए इसकी घोर शब्दों में निंदा की है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव कृष्ण कांत मंडल ने कहा कि माओवादियों का हिंसक मुहिम एवं विचारधारा का विरोध होना चाहिए. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जनता को माओवादियों के राजनीतिक एवं विचारधारात्मक रवैया को बेनकाब करना होगा.
उन्होंने माओवादियों के आत्मघाती रवैया पर रोक लगाने के लिए मजबूत प्रशासनिक कदम उठाने की मांग की है. झारखंड मुक्ति मोरचा के जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने नक्सली हमले की निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए घातक बताया है.
वहीं झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने नक्सलियों द्वारा की गयी कायरतापूर्ण हमले की घोर भर्त्सना की है. पाकुड़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शोकसभा का आयोजन कर शहीद जवानों एवं एसपी को श्रद्धांजलि दी. एसोसिएशन ने नक्सलियों की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की है.