24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :::: राशन व केरोसिन नहीं मिलने से भड़के ग्रामीण

फोटो संख्या 6- डीलर को बंधक बना कर बीडीओ कार्यालय लेकर पहुंचे ग्रामीण.गांव से पैदल डीलर को बंधक बना कर लाया बीडीओ कार्यालयडीलर को हटाने की मांगएसडीओ से भी करेंगे शिकायतप्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बांडू पंचायत अंतर्गत जिरली के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को राशन डीलर अरुण मालतो को बंधक बना लिया. डीलर को बंधक […]

फोटो संख्या 6- डीलर को बंधक बना कर बीडीओ कार्यालय लेकर पहुंचे ग्रामीण.गांव से पैदल डीलर को बंधक बना कर लाया बीडीओ कार्यालयडीलर को हटाने की मांगएसडीओ से भी करेंगे शिकायतप्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बांडू पंचायत अंतर्गत जिरली के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को राशन डीलर अरुण मालतो को बंधक बना लिया. डीलर को बंधक बना कर ग्रामीण उसे पैदल गांव से बीडीओ कार्यालय लाये. कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण नियमित राशन एवं केरोसिन मुहैया कराने की व्यवस्था करों, मनमानी करने वाले राशन डीलर को हटा कर नये डीलर की बहाली करो, आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाओ आदि नारे लगा रहे थे. कार्यालय में अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीण डीलर को वापस गांव ले गये. ग्रामीण मसीह मालतो, प्रभु मालतो, सुशील हेंब्रम, जोसेफ टुडू, राम मुर्मू, लाल मुर्मू आदि ने बताया कि बीते तीन माह से राशन डीलर अरुण मालतो द्वारा राशन व केरोसिन का वितरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा. उन्होंने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा वितरण का अनुश्रवण नहीं किये जाने के कारण डीलर द्वारा मनमानी की जा रही है. मामले की शिकायत एसडीओ से भी की जायेगी. ———————————————————क्या कहा एसडीओ नेजिरली के राशन डीलर द्वारा राशन व केरोसिन वितरण में बरती गयी अनियमितता की जांच करायी जायेगी तथा दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. निर्धारित मात्रा में अनाज व केरोसिन का वितरण हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिये गये हैं. उक्त बातें दूरभाष पर एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें