पाकुड़ : सदर प्रखंड के जयकिस्टोपुर पंचायत अंतर्गत नयाअंजना गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 24 वर्षीय केताबूल शेख की मौत बुधवार को हो गयी. सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
मामले की सूचना मिलते ही मुखिया मुकलेसुर शेख, उप मुखिया विप्लव सरकार एवं थाना प्रभारी राम विशुन पासवान घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम जारी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नया अंजना गांव निवासी केताबूल शेख सड़क पार कर रहा था कि पत्थर से लदे ट्रैक्टर संख्या डब्लुबी 57बी-1382 द्वारा उसे धक्का मार दिया गया जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.