पाकुड़: तीन दिन पूर्व नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 17 में नाली से स्लेब उठाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. जिसमें वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद बेला मजूमदार द्वारा मामला सलटाने पहुंचे नगर पंचायत उपाध्यक्ष सोमनाथ घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी.
जिसके विरोध में सैकड़ों मुहल्लावासी सड़क पर उतर कर प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की. वार्ड संख्या 14, 15, 16, 17, 18 एवं 19 के सैकड़ों महिला व पुरुषों ने नपं उपाध्यक्ष के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी की निष्पक्ष जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. मुहल्लावासी रीतिका हलदार, सपन कुमार, भीम सिंह, मालती रविदास, राजेश्वर दासी, उदय मंडल, तुलसी दास, लता देवी, आसेफा बीबी आदि ने बताया कि वार्ड पार्षद एवं उनके पति द्वारा नपं उपाध्यक्ष के साथ र्दुव्यवहार एवं मारपीट की गयी और उल्टे उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया.