पाकुड़: विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ज्ञानचंद के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसे लेकर ज्ञानचंद के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 253/14 भादवी की धारा 323, 341, 353, 147, 149, 504 तहत सुनील कुमार सुमन एवं प्रदीप हाजरा को नामजद अभियुक्त बनाया है.
शिकायत के मुताबिक बीते मंगलवार को तलवाडांगा स्थित खराब ट्रांसफॉर्मर को विद्युत कर्मियों द्वारा ठीक किया जा रहा था. उसी दौरान उक्त दोनों आरोपियों द्वारा कर्मियों को कार्य नहीं करने दिया गया व सड़क जाम कर दिया गया. जब कनीय अभियंता ज्ञानचंद सब स्टेशन पहुंचे तो उनके साथ उक्त दोनों आरोपियों द्वारा मारपीट की गयी. ज्ञात हो कि तलवाडांगा में बीते 15 दिनों से ट्रांसफॉर्मर के खराब होने की वजह से विद्युत आपूर्ति ठप है.