10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

पंचायत में जनता दरबार का आयोजन लिट्टिपाड़ा : प्रखंड के बड़ाघघरी पंचायत के धरमपुर मध्य विद्यालय प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक रिचर्ड लकड़ा, अपर समाहर्ता गंदुर उरांव, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार झा के अलावे जिला व प्रखंडस्तरीय […]

पंचायत में जनता दरबार का आयोजन

लिट्टिपाड़ा : प्रखंड के बड़ाघघरी पंचायत के धरमपुर मध्य विद्यालय प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक रिचर्ड लकड़ा, अपर समाहर्ता गंदुर उरांव, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार झा के अलावे जिला व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. जनता दरबार में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. आयोजित जनता दरबार में 15 कृषक मित्रों के बीच 60 हजार रुपये का चेक का वितरण व 40 स्कूली बच्‍चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. रिंचीं अस्पताल द्वारा दर्जनों ग्रामीणों के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया. मौके पर चिकित्सकों द्वारा 34 रोगियों का इलाज किया गयो.

पशुपालन विभाग द्वारा 105 पशुपालकों को पशुओं में फैलने वाली बीमारियों की रोक थाम के लिए मुफ्त दवा दी गयी. शिविर में मनरेगा योजना में काम मांगने के 10, जॉब कार्ड के लिए सात, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 15, स्वयं सहायता समूह गठन के लिए दो, जाति निवास प्रमाण पत्र के 28, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 38, इंदिरा आवास योजना के लिए 30 आवेदन जमा लिये गये. जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी तपेश्वर राम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ज्ञानप्रकाश मिंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, अग्रणी बैंक प्रबंधक विनोद कुमार, बीडीओ प्रदीप कुमार, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, राजस्व कर्मचारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें