21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण पैनम से मांग रहे नौकरी

लिंक रोड घंटों किया जाम, कोयला ढुलाई रही बाधित अमड़ापाड़ा : पैनम कोल परियोजना के उत्खनन क्षेत्र रागाटोला के दर्जनों ग्रामीणों ने पैनम कंपनी में नौकरी दिलाने की मांग को लेकर सोमवारको सुबह साढ़े सात बजे से घंटो सड़क जाम कर दिया. किया. सड़क जाम के कारण पैनम से कोयले की ढुलाई बाधित रही. लिंकरोड […]

लिंक रोड घंटों किया जाम, कोयला ढुलाई रही बाधित

अमड़ापाड़ा : पैनम कोल परियोजना के उत्खनन क्षेत्र रागाटोला के दर्जनों ग्रामीणों ने पैनम कंपनी में नौकरी दिलाने की मांग को लेकर सोमवारको सुबह साढ़े सात बजे से घंटो सड़क जाम कर दिया. किया. सड़क जाम के कारण पैनम से कोयले की ढुलाई बाधित रही. लिंकरोड पर पूरी तरह जाम रहा. जाम को ग्रामीण कमल हांसदा, बाबूलाल तुरी, मनोज तुरी, मिस्त्री मुमरू, अजय हेंब्रम, सनातन मरांडी, मताल मरांडी, सत्यनारायण तूरी प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इन ग्रामीणों ने पैनम कोल परियोजना में नौकरी की मांग की.

उक्त ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2005 में जब पैनम कोल परियोजना का कार्य शुरू हुआ तत्कालीन कार्यकारी निदेशक दीनानाथ शरण द्वारा उन्हें नाइट गार्ड के रूप में रखा गया और एक महीने बाद उन्हें काम से हटा दिया गया. इसके बाद कई बार प्रबंधन से नौकरी मांग चुके हैं, लेकिन आज तक सकारात्मक पहल नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें