18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पाकुड़ में गो हत्या, गोमांस बेचने के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार

पाकुड़ (झारखंड) : झारखंड के पाकुड़ जिले के एक गांव में सोमवार को गोवध और गोमांस बेचने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से 16 गायों को बचाया गया. पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद बर्नवाल ने बताया कि पाकुड़ मुफस्सिल थाना अंतर्गत मणिरामपुर […]

पाकुड़ (झारखंड) : झारखंड के पाकुड़ जिले के एक गांव में सोमवार को गोवध और गोमांस बेचने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से 16 गायों को बचाया गया. पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद बर्नवाल ने बताया कि पाकुड़ मुफस्सिल थाना अंतर्गत मणिरामपुर गांव में गोवध और मांस बेचे जाने के बारे में सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई के लिए एक टीम बनायी गयी.

उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2015 से राज्य में गोवध और गोमांस की बिक्री पर प्रतिबंध है. बर्नवाल ने बताया कि सोमवार तड़के गांव में तीन लोगों के घरों पर छापा मारा गया और 45 किलोग्राम गोमांस, मारी गयी चार गाय, 12 चाकू के साथ ही 16 जिंदा गायों की बरामदगी हुई.

उन्होंने बताया कि हलीम शेख और सुकुर शेख सहित विभिन्न आरोपियों के घरों पर छापा मारा गया. आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें