पाकुड़ : समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आजफारूल शेख उर्फ लादेन को बीते बुधवार की रात्रि को तांतीपाड़ा मुहल्ले में लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा. मुहल्लावासियों द्वारा समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष सह मोटर साइकिल चोर की जमकर पिटाई भी की. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित लेागों के चंगुल से आजफारूल को मुक्त कराया और गिरफ्तार किया.
पुलिस ने उक्त घटना को लेकर मोटर साइकिल मालिक आलोक चक्रवर्ती के लिखित बयान पर कांड संख्या 151/14 भादवि की धारा 379, 411 के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार मोटर साइकिल चोर को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने सपा जिला अध्यक्ष के पास से मास्टर चाभी एवं मोबाइल भी जब्त किया है. पुलिस को दिये अपने शिकायत में मोटर साइकिल मालिक आलोक चक्रवर्ती ने उल्लेख किया है कि बीते बुधवार को रात्रि में वे अमृतेश जायसवाल के घर पर गये थे और घर के बाहर अपनी मोटर साइकिल संख्या जेएच18बी-2262 को खड़ा किया था.
जब वे कुछ देर बाद घर से बाहर निकले तो मोटर साइकिल गायब पाया, खोजबीन के दौरान कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति को मोटर साइकिल ढकेल कर ले जाते पाया और जब हो हल्ला किया तो आस पास के लोग इकट्ठा हुए और मोटर साइकिल चोर को धर दबोचा. घटना को लेकर थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार साह ने बताया कि अजफारूल शेख उर्फ लादेन पर पुलिस की नजर पूर्व में थी और साक्ष्य के अभाव में गिरफ्तारी नहीं की जा रही थी. उन्होंने बताया कि लादेन पाकुड़ एवं साहेबगंज जिले का बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना है और बाइक चोरों को अपने घर पर पनाह भी देता था. एक राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने को लेकर लोगों में जैसी मुंह वैसी चर्चा जोरों पर है.