मेझिया- लिपीडीह में 900 फीट पीसीसी पथ निर्माण का किया शिलान्यास
Advertisement
एक महीने के अंदर बनकर हो जायेगा तैयार : विधायक
मेझिया- लिपीडीह में 900 फीट पीसीसी पथ निर्माण का किया शिलान्यास जामताड़ा : विधायक डॉ इरफान अंसारी ने जिला निधि से जामताड़ा प्रखंड के मेझिया- लिपीडीह में करीब 900 फिट पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद पूर्व के नेताओं की […]
जामताड़ा : विधायक डॉ इरफान अंसारी ने जिला निधि से जामताड़ा प्रखंड के मेझिया- लिपीडीह में करीब 900 फिट पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद पूर्व के नेताओं की लापरवाही की वजह से यह रोड नहीं बन पाया था. इससे लोगों खासकर महिलाओं को काफी कष्ट झेलना पड़ता था. बरसात के दिनों में सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा था. कहा सड़क एक महीने के अंदर बनकर तैयार हो जायेगा. इससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. विधायक ने संवेदक को अच्छे से काम करने की हिदायत देते हुए सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही.
विधायक ने कहा किसी भी तरह से हम गरीबों को उसका हक दिलायेंगे. यह सरकार जनविरोधी व आदिवासी विरोधी है. जनता की पीड़ा का कोई एहसास नहीं है. लोग अनाज के अभाव में मर रहे हैं और सरकार लोगों को आधार कार्ड से जुड़ने की बात कर रही. चाहे सिमडेगा की बात हो, चाहे जामताड़ा या धनबाद की हर दिन यह सरकार किसी न किसी की जान ले रही है. इस सरकार को झारखंडियों के दर्द का एहसास नहीं है. सिर्फ पूंजीपतियों तक सीमित रह गयी है. परंतु अब उसकी उलटी गिनती शुरू हो गयी है. आनेवाले वक्त में इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ नेता हमारे विकास कार्य से बौखला कर अनर्गल बयानबाजी करते हैं. मैं उन्हें सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि सिर्फ बातें बड़ी करने से कोई बड़ा नेता नहीं होता, बल्कि जो इंसान जनता के सुख-दुख में खड़ा रहे वहीं बड़ा नेता कहलाता है. मौके पर जिला परिषद सदस्य जिमोली बास्की, मुखिया कमली देवी, सुनील हांसदा, पंचायत सदस्य जयदेव टुडू, निवास मंडल, मीरूदी सोरेन, निर्मल मरांडी, अविनाश मरांडी, परेश मुर्मू, रवींद्र मुर्मू, राजकुमार बास्की, महादेव दास, तारापदा मंडल, पप्पू डालमिया, बुल्लू चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement