पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय में संपन्न हुई. बैठक में जिले में उत्पाद विभाग की कार्यप्रणाली, राजस्व प्राप्ति एवं कानून- व्यवस्था से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक में उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि अप्रैल 2025 से अक्तूबर 2025 तक राजस्व लक्ष्य की तुलना में 105.71 प्रतिशत की प्राप्ति हुई है. साथ ही अप्रैल 2025 से 28 नवम्बर 2025 तक कुल 65 अभियोग दर्ज किए गए. उपायुक्त ने जिले में संचालित सभी बार एवं रेस्तरां का नियमित निरीक्षण कराने के निर्देश दिये. सभी खुदरा उत्पाद दुकानों का सतत निरीक्षण सुनिश्चित करने तथा शराब की बिक्री केवल निर्धारित एमआरपी पर ही करने को लेकर कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया. दुकानों में सुरक्षा और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों को कार्यशील बनाए रखने का निर्देश दिया गया. नए वर्ष के आगमन को देखते हुए अवैध मदिरा के व्यापार एवं निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर जिले में सघन छापेमारी करने के निर्देश भी दिए गए. उपायुक्त ने कहा कि उत्पाद विभाग के माध्यम से राजस्व संग्रह और कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. साथ ही, अवैध मदिरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

