पांच जिलों में शून्य आरक्षण बर्दाश्त नहीं, हक के लिए सड़क पर उतरेगा समाज

पांच जिलों में शून्य आरक्षण बर्दाश्त नहीं, हक के लिए सड़क पर उतरेगा समाज
लोहरदगा़ किस्को प्रखंड के नारी नवाडीह शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को सूंड़ी समाज का प्रखंड सम्मेलन सह नयी समिति का चुनाव संपन्न हुआ. इसमें सर्वसम्मति से रौशन कुमार साहू को अध्यक्ष, विवेक कुमार साहू उपाध्यक्ष, आशीष प्रसाद सचिव, पवन साहू सह-सचिव, संदीप साहू कोषाध्यक्ष और शिवम कुमार साहू को मीडिया प्रभारी चुना गया. सम्मेलन का उद्घाटन जिला संरक्षक रामलखन साहू, संदीप गुप्ता, विनय साहू और पंकज साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वक्ताओं ने समाज की एकजुटता और उत्थान पर जोर देते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ नाराजगी जतायी. बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के पांच जिलों में पिछड़ी जाति का आरक्षण शून्य करना समाज के साथ मजाक है. सूंड़ी समाज अपने बैनर तले 27% आरक्षण की बहाली के लिए उग्र आंदोलन करेगा. धर्मशाला निर्माण और सामाजिक सुधार पर जोर : जिला सचिव पंकज साहू ने कहा कि समाज का मुख्य लक्ष्य भव्य धर्मशाला का निर्माण करना है. साथ ही आने वाले समय में वैवाहिक परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान और दहेज उन्मूलन जैसे कार्यक्रमों के जरिये कुरीतियों को दूर किया जायेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष रितेश कुमार, हलधर साहू, अनंत प्रसाद, ऋतु साहू, अर्चना देवी समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




