लोहरदगा़ पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को गुप्त सूचना मिली कि किस्को थाना क्षेत्र के नारी गांव निवासी यूसूफ अंसारी स्कूटी से अवैध गांजा लेकर लोहरदगा से किस्को आने वाला है. सूचना की पुष्टि के लिए एसपी ने एसडीपीओ वेदांत शंकर और किस्को थाना प्रभारी सुमन मिंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापामारी का निर्देश दिया. टीम ने आवासीय टाना विद्यालय के पास वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान एक व्यक्ति ब्लैक और ब्लू रंग की स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 08एल 7538) से आता दिखा. पुलिस को देख वह मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सशस्त्र बलों ने उसे घेरकर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम यूसूफ अंसारी (उम्र 44 वर्ष), पिता स्व इलियास अंसारी, नारी निवासी, थाना किस्को बताया. तलाशी के दौरान स्कूटी की डिक्की से सफेद प्लास्टिक में बंद गांजा जैसा पदार्थ मिला, जिसका वजन करने पर 250 ग्राम (प्लास्टिक सहित) पाया गया. मौके पर पुलिस ने गांजा, स्कूटी, 3760 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन जब्त किया. अभियुक्त यूसूफ अंसारी के खिलाफ किस्को थाना कांड संख्या 28/25, धारा 20 (बी)(ii)(A)/29 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापामारी टीम में डीएसपी वेदांत शंकर, थाना प्रभारी सुमन मिंज, पुअनि देवेंद्र हांसदा, हवलदार चितरंजन प्रसाद, आरक्षी रत्न लाल किस्कू, लक्ष्मण उरांव सहित अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

