सेन्हा में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
25 Jan, 2026 8:03 pm
विज्ञापन

सेन्हा में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
विज्ञापन
सेन्हा़ सेन्हा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो महिंद्रा ट्रैक्टरों को जब्त किया है. यह कार्रवाई लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ पर बक्सीडीपा के समीप की गयी. जब्त किये गये दोनों ट्रैक्टरों पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है. जानकारी के अनुसार, चितरी डांडू कोयल नदी से अवैध बालू का उठाव कर दोनों ट्रैक्टर सेन्हा की ओर जा रहे थे. गश्ती दल ने बक्सीडीपा के पास संदेह होने पर ट्रैक्टरों को रोककर जांच की. जब चालकों से बालू के चालान या परिवहन से संबंधित कागजात की मांग की गयी, तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर सेन्हा थाना परिसर में सुरक्षित रख दिया है. पुलिस ने जब्त वाहनों, उनके मालिकों और चालकों के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को लिखित सूचना दे दी है. इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज झा ने बताया कि बालू और पत्थर के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.किसी भी सूरत में सरकारी संपदा की लूट होने नहीं दी जायेगी. किस्को में विसर्जित की गयी मां सरस्वती की प्रतिमा
किस्को. बसंत पंचमी के उल्लास के बीच किस्को के गोसाईं टोली, जोरी, जनवल और आरेया समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को हुआ. अंतिम पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते मां शारदे को विदाई दी और स्थानीय जलाशयों में प्रतिमाएं विसर्जित कीं. इस मौके पर विद्या की देवी से ज्ञान और सुख-समृद्धि की कामना की गयी. कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन हुआ, जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




