कुड़ू. दीपों का त्योहार दीपावली प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास और आतिशबाजी के बीच संपन्न हुआ. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. सुबह से ही वे मिट्टी के खिलौने और घरौंदे बनाने में व्यस्त रहे. शाम होते ही पूरा कुड़ू मिट्टी के दीयों की रोशनी से जगमगा उठा. सात बजे के बाद घरौंदों और माता लक्ष्मी व भगवान श्रीगणेश की पूजा की गयी. इसके बाद रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आसमान रोशन हो उठा. देर रात विभिन्न स्थानों पर पारंपरिक जुआ का दौर भी शुरू हुआ, जो रातभर चला. पौराणिक मान्यता के अनुसार दीपावली पर जुआ खेलने से सालभर लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इस दौरान लाखों का लेन-देन हुआ, जिसमें कुछ लोगों की किस्मत चमकी तो कईयों का भाग्य बिगड़ गया. पर्व को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात रहे. कुड़ू में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, जेल गया
कुड़ू़. थाना क्षेत्र के चेटर-जिंगी मुख्य पथ पर हथियार के साथ घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया. एसपी सादिक अनवर रिजवी को सूचना मिली कि चेटर गांव में एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है. एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया और पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम जसीम पवरियां बताया. जांच के दौरान उसके घर से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक मिट्टी लगी गोली और 12 बोर की तीन गोलियां बरामद की गयी. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तारी में कुड़ू थाना के सनि रामकुमार ठाकुर और अन्य पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

