कैरो़ कैरो प्रखंड क्षेत्र के खरता-हनहट सड़क पर कोयल नदी पर बना पुल विगत चार दिन पहले दब गया है. इसके बाद से इस मार्ग पर आवाजाही ठप हो गयी है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से 15 वर्ष पहले बने इस पुल की स्थिति लंबे समय से जर्जर थी. ग्रामीणों के अनुसार पुल का निर्माण कार्य पारदर्शिता के साथ नहीं किया गया था. इसके निर्माण के एक वर्ष बाद ही इसका ऊपरी हिस्सा टूट-फूट का शिकार हो गया था. शनिवार को अचानक पुल के दो पिलरों के बीच का हिस्सा दब गया. गनीमत रही कि उस समय पुल पर कोई वाहन नहीं था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घटना की सूचना पर बीडीओ छंदा भट्टाचार्य और थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुल की स्थिति का जायजा लिया और लोगों को पुल से न गुजरने की सलाह दी. साथ ही सुरक्षा के लिए दोनों ओर बैरिकेडिंग भी लगायी गयी है. इससे कैरो प्रखंड का एक बड़ा हिस्सा कट गया है. हनहट पंचायत के लोगों को कैरो मुख्यालय पहुंचने के लिए अब लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने से कैरो, सढाबे, टाटी, खरता, चालहो, महुवरी, बक्सी सहित दर्जनों गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. अब लोग कैरो से कुड़ू होकर घूमते हुए मांडर, मदरसा, चान्हो, ब्राम्बे और मखमन्द्रों बाजार तक पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

