7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क प्रमुख सुधीर अग्रवाल का आकस्मिक निधन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क प्रमुख सुधीर अग्रवाल का आकस्मिक निधन

लोहरदगा.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुमला विभाग के सपर्क प्रमुख व श्रीशंकर तिवारी सेवा न्यास लोहरदगा के सचिव सुधीर अग्रवाल (64 वर्ष) पिता स्व देवकी अग्रवाल का निधन 30 जून को बेंगलुरु के नारायणा अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. बचपन से संघ की शाखा में जाने वाले हंसमुख स्वभाव के धनी सुधीर अग्रवाल विपरीत परिस्थिति में भी संघ कार्य को प्रथम स्थान पर रखते थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गयी. लोग महावीर चौक स्थित उनके आवास पर पहुंच शोक व्यक्त किये. उनका पार्थीव शरीर बेंगलुरु से लाया गया और भक्सो मुक्तीधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया़ यहां काफी संख्या में लोग शामिल हुए. सुधीर अग्रवाल अपने पिछे भरापूरा परिवार छोड़ गये. उनके निधन पर सांसद सुखदेव भगत, ओमप्रकाश सिंह, अनुपम प्रकाश कुंवर, चंद्र शेखर अग्रवाल, मनोज जायसवाल, मनोज गुप्ता, सच्चिदानन्द अग्रवाल, संजय बर्मन, रितेश कुमार, राजीव रंजन, अजय मित्तल, कमलेश कुमार, देवेन्द्र नाथ भादुड़ी, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश अग्रवाल, लवकुश अग्रवाल, टुटू अग्रवाल, अनीस अग्रवाल, अभय अग्रवाल, बिनय अग्रवाल, जयप्रकाश शर्मा, सूरज अग्रवाल, दीपक सर्राफ सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है. सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री घायल लोहरदगा़ सेन्हा थाना क्षेत्र के झालजमीरा दीपाटोली में अनियंत्रित बाइक से गिर कर पिता और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयें. इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी अनुसार सेन्हा थाना क्षेत्र के झाल जमीरा निवासी बासुदेव उरांव सोमवार देर शाम बेटी के साथ दवा लेकर लौट रहा था. इसी क्रम में जर्जर सड़क के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी और दोनों गिर कर घायल हो गयें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel