लोहरदगा़ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित लोहरदगा प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया संपन्न हुई. इस चयन शिविर में सेन्हा, भंडरा, किस्को, कुरु, कैरो, पेशरार और नगर क्षेत्र के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों के चयन की जिम्मेदारी एनआइएस कोच, पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी एवं चर्चिल ब्रदर्स क्लब के सदस्य रह चुके शशि कुमार ने निभायी. चयन प्रक्रिया को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. सुबह सात बजे से ही विभिन्न प्रखंडों से खिलाड़ी मैदान में पहुंचने लगे. आयोजन समिति द्वारा सर्वप्रथम खिलाड़ियों का पंजीकरण किया गया, इसके बाद प्रखंडवार टीमों के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया. सेलेक्टर द्वारा चुने गये खिलाड़ियों की अंतिम सूची 26 अक्तूबर को जारी की जायेगी. इसी दिन लोहरदगा प्रीमियर लीग की जर्सी लॉन्चिंग भव्य आयोजन के साथ की जायेगी. चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में संयोजक अभिनव सिद्धार्थ, साजिद अहमद चंगू, विनय उरांव, मनोज तिर्की, मनोज उरांव, फूलदेव उरांव, विरेंद्र यादव, तबारक अंसारी, रौशन मुंडा, सदीप उरांव, अनिल उरांव, दयानंद उरांव, प्रकाश उरांव, बालेश्वर उरांव, नंदकिशोर शुक्ला, राधेश्याम साहू, रुसतम अंसारी, गुलाम जिलानी, तारिक आलम, आरिफ खान, पंकज उरांव, अंकित कुमार टोप्पो, सुरज उरांव, वैभव खत्री, शंकर भगत, कमलेश उरांव, राजा लाल, संतोष उरांव, राजीव कुजूर और बिट्टू सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

