15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत कमेटी कांग्रेस पार्टी की एक अहम यूनिट है : डॉ राजेश गुप्ता

पंचायत कमेटी कांग्रेस पार्टी की एक अहम यूनिट है : डॉ राजेश गुप्ता

लोहरदगा़ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संगठन सृजन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें जिला के पर्यवेक्षक डॉ राजेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम प्रखंड के अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, प्रखंड पर्यवेक्षकों तथा वरिष्ठ कांग्रेसजन की उपस्थित में आयोजित हुई. मौके पर जिला पर्यवेक्षक डॉ राजेश गुप्ता ने ग्राम पंचायत संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई अहम जानकारियां दी. ग्राम पंचायत गठन में प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं प्रखंड पर्यवेक्षकों की सहमति से कमेटी का गठन करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि पंचायत कमेटी कांग्रेस पार्टी की एक अहम यूनिट है. जिसमें समर्पित और निष्ठावान कांग्रेसी जो कांग्रेस के लिए हमेशा तन-मन से समर्पित रहते हैं वैसे लोगों को जोड़ना है. मौके पर जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि ग्राम पंचायत गठन में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, जो लोग कम से कम पांच वर्षों से पार्टी के विचारधारा से जुड़े हैं, वैसे लोगों को पंचायत का दायित्व सौंपा जाना है. अंत में मंडल अध्यक्षों को उनकी नियुक्ति को लेकर प्रमाण पत्र और पार्टी का झंडा देकर उन्हें दायित्व सौंपा गया़ विभिन्न प्रखंडों के लिए मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति की गयी. जिसमें किस्को प्रखंड से रामदेव उरांव, सेन्हा प्रखंड से राजकिशोर साहू, भंडरा प्रखंड से हामिद अंसारी, कुड़ू पूर्वी क्षेत्र से सिराजुल अंसारी, कुड़ू पश्चिम से सुशील उरांव, कैरो प्रखंड से महताब आलम, पेशरार प्रखंड से बीना कुमारी एवं लोहरदगा प्रखंड से सुनील राम शामिल हैं. कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद, प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, मोहन दुबे, रीना कुमारी भगत, आलोक साहू, प्रकाश उरांव, सदरुल अंसारी, समूल अंसारी, विशाल डुंगडुंग, सोनू कुरैशी, मुजम्मिल अंसारी, नंदकिशोर शुक्ला, मुस्ताक अहमद, संगीता उरांव, राजू उरांव, संतोष महतो, ऐनुल अंसारी, राजू कुरैशी, जुगल भगत, सत्यदेव भगत, विनोद सिंह खेरवार, युनुस अंसारी, अनीस अहमद, तनवीर गौहर, अनिल उरांव, सिराजुल अंसारी, सुशील उरांव, रामदेव उरांव, हामिद अंसारी, महताब आलम, सुनील राम,राज किशोर साहू, मुजाहिर अंसारी, तारीख अनवर समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel