किस्को. बगड़ू थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी नरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें जनप्रतिनिधि, शांति समिति के सदस्य व दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे. बैठक में मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया.लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी अखाड़े तथा रूट चार्ट की जानकारी ली गयी. कमेटी के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सदस्यों का नाम व मोबाइल नंबर थाना में देने की बात कही गयी. थाना प्रभारी ने मुहर्रम कमेटियों को निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने की बात कही. साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व किसी तरह की सूचना मिलने पर थाना को जानकारी देने की बात कही गयी. कहा गया कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में वोलेंटियर जुलूस के दौरान लोगों को आने-जाने के लिए रास्ता देंगे, गांव घरों में रास्ते में वाहनों को खड़ा करने के मामले पर पुलिस प्रसाशन से जुलूस के दौरान रास्ता साफ कराने की अपील की गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. मौके पर एएसआइ कैलाश रजक, रंथू भगत, मुखिया राजकिशन उरांव, मुस्ताक अहमद, रवि पाठक, प्रेम कुमार शर्मा, मनोज उरांव, वसीम अकरम, मनोज बरई, मनीष कुजूर, इमरान खान, प्रदीप उरांव उर्फ धाना, नामित उरांव, रोशन उरांव, असलम अंसारी, आजम अंसारी के अलावा दोनों समुदाय से काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

