लोहरदगा़ झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी राज्य संघ के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों के समर्थन में जिले के जेएसएलपीएस कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. जेएसएलपीएस कर्मियों ने जिला कार्यालय में हमारी मांगे पूरी करो, एनएमएमयू वेतन पॉलिसी लागू करो, राज्य कर्मी का दर्जा दो, समान काम का समान वेतन दो, समेत अन्य मांगे से संबंधित तख्तियों और पोस्टर के माध्यम अपनी आवाज बुलंद की. पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जिला कार्यालय में धरना दिया. प्रमुख मांगों में एनएमएमयू पॉलिसी के अंतर्गत वेतनमान लागू करने, जेएसएलपीएस कर्मी को राज्य कर्मी का दर्जा देने, सेवा स्थायित्व एवं प्रतिवर्ष 10% इंक्रीमेंट करने तथा जेएसएलपीएस कर्मी को गृह जिला वापसी समेत अन्य मांगे शामिल है. धरना कार्यक्रम में डीएफएम अरविंद कुमार, डीएम अमिताभ मजूमदार, विनोद होरो, रूपेश राम, व्यास यादव, विवेक कुमार गौतम, अंगद कुमार, जियाउल हक, भारत राम, सुनील रजक, विजय कुमार, रेखा लकड़ा, प्रीति आइद, हेमंत कुमार, एमडी मुस्तकीम, बिपिन चंद्र, रमेश मिस्त्री, गुलाम मुर्तजा नूरानी, बिजेंदर साहू, सुमति कुमारी, सुषमा केरकेट्टा, हकीबुल अंसारी, समेत जेएसएलपीएस के सभी प्रखंड और जिला के कर्मी शामिल थे. सीने स्टार धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया
कुड़ू़ भारतीय फिल्म जगत के सीने स्टार धर्मेंद्र के आकस्मिक निधन पर सोमवार को अविराम काॅलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू में शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें धर्मेंद्र के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया गया साथ ही दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शोक सभा में काॅलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती, प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, जंगबहादुर, आफताब, रेणुका, ममता, कुंदन गिद्ध, शशि, चीनीबास, पंकज सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी