कुड़ू. कुड़ू थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया. पहली घटना कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर जीमा चौक के समीप घटी. लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ निवासी धर्मपाल उरांव, छोटू उरांव और कुणाल तिर्की बाइक से लोहरदगा से चंदवा लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गयी, जिससे तीनों घायल हो गये. इनमें दो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया. दूसरी घटना ब्लॉक मोड़ के पास हुई, जहां बिजली विभाग के कर्मचारी साधु उरांव और दिनेश लोहरा विभागीय कार्य से जा रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे दोनों घायल हो गये. तीसरी घटना कुड़ू शहरी क्षेत्र के कृषि फार्म हाउस के समीप हुई, जहां बाइक सवार दो युवकों ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में तीनों घायल हो गये. सभी का इलाज कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

