15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैदान के अभाव से बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं खेल से वंचित

मैदान के अभाव से बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं खेल से वंचित

कैरो़ कैरो प्रखंड मुख्यालय के पश्चिम दिशा में नंदनी नदी के समीप स्थित बालिका आवासीय विद्यालय में लगभग दो वर्षों से पढ़ाई प्रारंभ है. विद्यालय में 12वीं तक की पढ़ाई होती है. वहीं पढ़ाई के साथ-साथ छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का जीवन में काफी महत्व है, लेकिन बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के लिए खेलने का मैदान नहीं है. विद्यालय परिसर में जगह की कमी नहीं है, परंतु जितनी जमीन उपलब्ध है वह समतल नहीं है. जमीन उबड़-खाबड़ होने के साथ खरपतवार से भरी पड़ी है, जिससे छात्राओं को खेलने में काफी परेशानी होती है. छात्राओं का कहना है कि विद्यालय परिसर में पर्याप्त भूमि है, लेकिन उबड़-खाबड़ और खरपतवार होने के कारण वह खेलने योग्य नहीं है. छात्राओं ने बताया कि अगर विभाग और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जमीन का समतलीकरण करा दिया जाये तो खो-खो, फुटबॉल, क्रिकेट, हाई जंप, लांग जंप, जैवलिन थ्रो, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल सहित दौड़ जैसी गतिविधियों का अभ्यास करना आसान हो जायेगा. इससे उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिलेगा. छात्राओं का कहना है कि खेल मैदान के अभाव में उनकी प्रतिभा प्रभावित हो रही है और अभ्यास में भी कठिनाई हो रही है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मैदान को समतल कर खेल योग्य बनाया जाये, ताकि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel