किस्को. आत्मा लोहरदगा ने ग्राम जम्महरे व तेतर टांड़ में बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत मक्का बीज का वितरण ओटीपी के माध्यम से किसानों के बीच किया. इसमें ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, एटीएम, बीटीएम, कृषक मित्र और किसान उपस्थित थे. इस दौरान 100 किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया गया. मौके पर बीटीएम संजय टोप्पो ने बताया कि मक्का बीज वितरण के इस पहल से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले मक्का बीज प्राप्त करने में मदद मिलेगी. बारिश थमने के बाद किसान ढलान क्षेत्र वाले खेतों में मक्का की बुवाई करें. जिससे उनकी फसल उत्पादकता और आय वृद्धि में मदद मिलेगी. आत्मा लोहरदगा की इस योजना का उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों और संसाधनों से जोड़ना है, जिससे वे अपनी कृषि पद्धतियों में सुधार कर सकें और अधिक लाभ प्राप्त कर सकें. मौके पर बीटीएम संजय टोप्पो, एटीएम आराधना तिर्की, रश्मि बाखला, मुस्ताक अहमद व अन्य मौजूद थे. मोबाइल दुकान से चोरी मामले में तीन नामजद युवक गिरफ्तार सेन्हा़ सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट चौक स्थित मोबाइल दुकान से चोरी मामले में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. तीनों आरोपियों को गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र से घाघरा पुलिस के सहयोग से सेन्हा पुलिस ने गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार लोगों में गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के बराडी निवासी आंनद सिंह का पुत्र अभय कुमार सिंह, सेरेंगहाग पकरी पाट निवासी हरिचंद्र उरांव का पुत्र मंटू उरांव तथा रन्हे निवासी प्रदीप महली का पुत्र आशिक महली शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

