उपायुक्त से मिले श्री धाम वृंदावन के महाराज फोटो उपायुक्त से मुलाकात करते वृंदावन के महाराज व अन्य़ लोहरदगा़ श्री धाम वृंदावन से पधारे स्वामी रणधीर जी महाराज तथा मदन जी महाराज उपायुक्त डॉ ताराचंद से भेंट कर गो पालन को सहज, सरल बनाने के लिए गो पर आधारित कुटीर उद्योग गोचर भूमि पर स्थापित करने का आग्रह किया. संतों ने कहा कि लोहरदगा का संपूर्ण क्षेत्र वनों से आच्छादित है ऐसे पवित्र स्थल पर गो संवर्धन के लिए पर्याप्त संसाधन तथा वातावरण है. गो माता की सेवा से यह क्षेत्र बहुत ही समृद्ध होगा. संतों ने कहा कि जिला में गोचर भूमि को चिह्नित करने की आवश्यकता है और यदि उस पर अवैध कब्जा हो तो उसे मुक्त करवाने की कार्रवाई की जाये. संतों ने गो हत्या को समाज के लिए कलंक बताते हुए कहा कि प्रतिबंध के बावजूद गो हत्या जैसे कृत्य खुलेआम हो रहे हैं, ऐसे कार्यों पर अविलंब प्रतिबंध और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. संतों ने लोहरदगा के गुरुकुल शांति आश्रम का भी भ्रमण कर आचार्य शरद चंद्र आर्य एवं गुरुकुल के ब्रह्मचारियों से मिले. संतों का अभिवादन एवं स्वागत आश्रम के द्वारा किया गया. संतों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश सिंह तथा अजय पंकज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

