लोहरदगा. सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद हिरही मन्हो चौक के दुकानदार तथा स्थानीय ग्रामीणों से मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि को बताया कि मन्हो चौक पर आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. 25 जून को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वाहनों के तेज रफ्तार के कारण सिर्फ जून माह में ही तीन सड़क दुर्घटना हो चुकी है. अत: यहां पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाये. लोगों ने कहा कि आये दिन बाइक चाले स्टंट करते नजर आते हैं उन पर रोक लगायी जाये़ सांसद प्रतिनिधि ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि सांसद सुखदेव भगत को सारी बातों से अवगत कराकर समस्या का समाधान किया जायेगा. आपके सांसद जनहित के मुद्दों पर गंभीर हैं. इस मौके पर जगजीवन राम, अविनाश उरांव, नुसरत अंसारी, हफीजुल अंसारी, अजमुल अंसारी, कबीर अंसारी, मुजाहिद अंसारी, रऊफ अंसारी, असीम अंसारी, हादी अंसारी, मुजेबुला अंसारी, कलीम अंसारी, रोजामत अंसारी, भूखन राम, राम प्रसाद उरांव, मारू उरांव, रामदेव उरांव, कीनू अंसारी, निजाम अंसारी, हाशिम अंसारी, तैयब अंसारी, लतीफ अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

