लोहरदगा़ जिला प्रशासन और प्रदान संस्था के संयुक्त प्रयास से कुड़ू प्रखंड के सलगी पंचायत के रोचो बरवाटोली में इलाइची, काली मिर्च और वैनिला की जैविक खेती प्रारंभ की गयी. इस अवसर पर उपायुक्त डॉ ताराचंद ने संबंधित फसलों का पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस बार रोचो बरवाटोली में छोटी इलाइची की खेती दो एकड़, काली मिर्च डेढ़ एकड़ और वैनिला की खेती एक एकड़ में की जा रही है. जिला प्रशासन और प्रदान संस्था की ओर से सेनेम नेरेम किसान उत्पादक समूह के किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान की गयी, ताकि वे इन फसलों की सफलतापूर्वक खेती कर सकें. किसान व्यावसायिक फसल की खेती करें : मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि कुड़ू के सलगी पंचायत के रोचो बरवाटोली में इंटीग्रेटेड फार्मिंग के तहत यह खेती झारखंड में पहली बार हो रही है और यदि यह सफल हुई तो यह एक क्रांति साबित होगी. उन्होंने कहा कि ये फसलें दोगुनी और तिगुनी आय देने वाली हैं और यदि किसान ग्लोबल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने उत्पाद बेचते हैं तो उन्हें खरीदार की कमी नहीं होगी. उन्होंने किसानों से व्यावसायिक फसल की खेती करने और अपने उत्पाद का बीमा कराने का आग्रह किया. कहा, इन फसलों से आपके मेहनत की सही कीमत मिल सकेगी. गेहूं या धान की अपेक्षा व्यावसायिक फसलों में अधिक मुनाफा होता है. उपायुक्त ने कहा कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग को सभी किसानों तक पहुंचाने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक किसान जैविक खेती से जुड़ सकें और उर्वरकों पर निर्भरता छोड़ें. जोखिम उठायें, अधिक लाभ कमायें : डीडीसी : कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि किसान नयी तकनीक का इस्तेमाल करने, अपनी मिट्टी के अनुसार फसलों का चयन कर खेती करें तो यह जोखिम आपको मुनाफा देगा. किसान जोखिम उठाने से डरे नहीं. किसानी कार्य लोहरदगा के अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. उपायुक्त ने कार्यक्रम के उपरांत पोषण वाटिका और पोल्ट्री फार्म का भी निरीक्षण किया. कार्यक्रम में जिला उद्यान पदाधिकारी सौरभ लोहानी, बीडीओ संतोष उरांव, कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ किरण, सलगी पंचायत मुखिया सुमित्रा देवी, बड़कीचांपी की उप मुखिया हेना तिवारी, एफपीओ सेनेम नेरेम की ओर से एमलेन कंडुलना, प्रदान संस्था की ओर से विकास मिश्रा, गोल्डन राज समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

