सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना सभागार में महिला पर्यवेक्षिका सुषमा कुजूर की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक हुई. इसमें पर्यवेक्षिका ने सेविकाओं को निर्देश दिया कि वे समय पर केंद्र का संचालन सुनिश्चित करें. साथ ही जो सेविकाएं बीएलओ का कार्य कर रहीं हैं, वे उसे समय पर पूरा करें. उन्होंने कहा कि बालिकाओं को कौशल विकास योजना से जोड़ा जाये, क्योंकि शिक्षा के साथ हुनर भी जरूरी है. इसके लिए आंगनबाड़ी सेविकाएं बालिकाओं को जागरूक करें और समाज कल्याण एवं बाल विकास योजनाओं की जानकारी लाभुकों तक पहुंचायें, ताकि उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके. पर्यवेक्षिका ने यह भी कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण की जानकारी एक दिन पहले दी जाये. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से टीकाकरण और टीएचआर (टेक होम राशन) वितरण का कार्य किया जा रहा है. मौके पर रजनी देवी, किरण कुमारी, शहनाज बानो, शांता मिंज, टिंकी देवी, यशोदा कुमारी समेत अन्य आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं. बाइक चोरी करते धराया चोर, जेल
कुड़ू़ थाना क्षेत्र के कुड़ू बाजार टांड़ में शुक्रवार को बाइक चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने इसे लोहरदगा जेल भेज दिया. बताया जाता है कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातू गांव निवासी दिलशाद, पिता नेसार अहमद को मोटरसाइकिल चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया था. आरोपी चोरी के मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

