23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतियोगिता खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ सकारात्मक ऊर्जा देती है : सुखैर भगत

प्रतियोगिता खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ सकारात्मक ऊर्जा देती है : सुखैर भगत

लोहरदगा़ उगरा पंचायत के तत्वावधान में आयोजित पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ़ मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुखैर भगत थे़ विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश उरांव, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सत्यदेव भगत और पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रुस्तम अंसारी मंच पर मौजूद थे़ आयोजन समिति ने अतिथियों का ढोल-नगाड़ों और बच्चियों के पारंपरिक स्वागत गीतों के साथ स्वागत किया़ शॉल-बैज पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया़ मुख्य अतिथि सुखैर भगत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिता खेल प्रतिभाओं को निखारने के साथ समाज में एकता, भाईचारा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है़ खेल हमें जोड़ती है, तोड़ते नही़ं यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि मानवता, एकता और प्रेम किसी भी जाति या धर्म से ऊपर है. उन्होंने आयोजन समिति और ग्रामवासियों को इस अद्भुत आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में सहयोग का आश्वासन भी दिया़ कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण, खेलप्रेमी, जनप्रतिनिधि और युवा उपस्थित थे़ फाइनल मुकाबले के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और सम्मान देकर पुरस्कृत किया गया़ मुख्य संरक्षक बसंती उरांव (मुखिया, उगरा पंचायत), संरक्षक अफसाना खातून, अध्यक्ष सगीर अंसारी, सचिव महेश उरांव, कोषाध्यक्ष नेसार अंसारी, सह-कोषाध्यक्ष मुंतजिर अंसारी, सदस्य प्रदीप उरांव, बिरसा उरांव, सतार अंसारी, वासुदेव उरांव, राजेंद्र उरांव, जीतवाहन उरांव और गेंदरा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel