12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटों की सफाई और पूजा सामग्री की व्यवस्था पूरी

घाटों की सफाई और पूजा सामग्री की व्यवस्था पूरी

किस्को. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर किस्को प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां अंतिम रूप ले रही हैं. घरों की साफ-सफाई के साथ-साथ छठ घाटों की सफाई में भी तेजी देखी जा रही है. पूजा में उपयोग होने वाले सूप, दउरा, गन्ना और अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी शुरू हो गयी है. किस्को प्रखंड के किस्को, जनवल, मेरले, जोबांग थाना परिसर, आरेया, बगड़ू, चोरगाई, हिसरी सहित अन्य स्थानों पर छठ पूजा आयोजित की जाती है. इनमें सबसे अधिक भीड़ जनवल और किस्को नदी में होती है, जहां लगभग 100 से अधिक छठव्रती पूजा करते हैं और हजारों श्रद्धालु घाटों पर जुटते हैं. वहीं जोरी, नवाड़ीह, जनवल, किस्को और अन्य गांव के लोग भी इन घाटों पर सूर्य उपासना में भाग लेते हैं. छठ पूजा समिति द्वारा दूध, फल, पंडाल और लाइट की विशेष व्यवस्था की जाती है. इसके साथ ही सड़कों और नदी-तालाबों की साफ-सफाई भी सुनिश्चित की जाती है. पुलिस प्रशासन भी पूजा के दौरान घाटों पर तैनात रहता है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखी जा सके. शुक्रवार को पूजा समिति के नेतृत्व में जनवल छठ घाट की साफ-सफाई का कार्य शुरू किया गया. इस दौरान नदी में जमा कचरा और घास-फूस हटाया गया. साथ ही जेसीबी की मदद से बहते पानी को रोककर पूजा के लिए पर्याप्त पानी एकत्रित करने की व्यवस्था की गयी, ताकि श्रद्धालुओं को अर्घ देने में सुविधा हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel