कुड़ू. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कुड़ू प्रखंड क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक श्रद्धा और उत्साह का माहौल है. जगह-जगह सूप, दउरा, बेना और फलों की दुकानों के साथ पूजा सामग्रियों की दुकानें सज गयीं हैं. गुरुवार को बाजारों में खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कुड़ू बाजार में छठ पूजा के लिए एक दर्जन से अधिक पूजा सामग्रियों की दुकानें और आधा दर्जन फल दुकानें लगायी गयी है. गुरुवार को सप्ताहिक बाजार होने के कारण भीड़ पहले से अधिक रही. श्रद्धालु नये बांस से बने सूप, दउरा और बेना खरीदने में जुटे रहे. मान्यता है कि छठ पर्व पर नये बांस से बने इन वस्तुओं का प्रयोग शुभ माना जाता है. बाजार में इस बार एक सूप की कीमत 150 से 160 रुपये, दउरा 200 रुपये और बेना 30 से 40 रुपये में बिक रहा है. पूजा के लिए श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक बांस के बने सामन की खरीदारी की. छठ महापर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और उल्लास का वातावरण है. सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
लोहरदगा.सेन्हा थाना क्षेत्र के सीठियो में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों के सहयोग से हॉस्पिटल पहुंचाया गया. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. बताया जाता है कि शाम में सड़क किनारे पैदल चल रहे एक राहगीर को बाइक ने धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद बाइक चालक खुद भी अनियंत्रित हो गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

