15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने पांचवीं से दशमी तक के सभी कार्यक्रम तय किये

सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने पांचवीं से दशमी तक के सभी कार्यक्रम तय किये

लोहरदगा़ सेन्ट्रल मुहर्रम कमेटी पांचवीं से दशमी तक के सभी कार्यक्रम तय कर दिया है. इसके मुताबिक पांचवीं पहली जुलाई मंगलवार रात 8 बजे से रात दो बजे तक जोशो जुनून के साथ कर्बला में मिट्टी लेने जायेंगे तथा लौट कर साहू पेट्रोल पंप के पास नुमाइशी खेल होगा. सातवीं ती जुलाई सुबह सात से रात नौ बजे तक कर्बला मैदान में फातेहाख्वानी (फातिहा) एवं मेला का आयोजन होगा. आठवीं चार जुलाई को रात आठ बजे से थानाटोली इमली पेड़ के पास ईमाम बाड़ा में छोटी तजेया रखी जायेगी और सारे गांवों में पगड़ीपोशी की जायेगी. नवमी पांच जुलाई को रात आठ बजे से दो बजे तक थानाटोली इमली पेड़ के पास ईमाम बाड़ा में जुलूस के साथ बड़ी तजेया रखी जायेगी एवं सारे मुहल्ले के अखाड़ों में पगड़ीपोशी की जायेगी.दशमी छह जुलाई को दोपहर दो बजे से रात 12 बजे तक जुलूस निकाला जायेगा. सात जुलाई सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक सेन्हा ईदगाह मैदान में अस्त्र-शस्त्र इनामी मुकाबला एवं जुलूस के साथ अखाड़ा का कार्यक्रम होगा. आठ जुलाई को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक बीएस कॉलेज पुलिस पिकेट के पास कर्बला मैदान में अस्त्र-शस्त्र चालन का इनामी मुकाबला एवं जुलूस के साथ आखाड़ा का कार्यक्रम होगा. मुहर्रम जुलूस को लेकर गाइड लाइंस में मुहर्रम कोटी ने कहा कि पहले गांगूपाड़ा, इस्लाम नगर, नवाड़ीपाड़ा, इस्लामनगर ईदगाह मुहल्ला, राहत नगर, इमली चौक, गौस नगर, नूर नगर, ख्वाजा गुलजार नगर, तैगी नगर कुरैशी मुहल्ला, टीपू सुलतान चौक, बगड़ू रोड, बड़ा तालाब के पास मिलेंगे, दूसरी न्यू रोड, पावरगंज, करचा टोली, रहमत नगर, पावगंज चौक, अली नगर, स्टार काॅलोनी, ओईना, सोमार बाजार में मिलेगे. तीसरी न्यू आजाद बस्ती, बंगला चौक, सोमवार बाजार सभी अखाड़ा अमला टोली व बुचन गली से मिलेंगे. चौथी तिगरा, जुरिया, सेरेंगहातू, अंजुमन मुहल्ला भट्टी मोड़ और थाना टोली के सभी अखाड़े मिलकर बड़ा तालाब के पास एक हो जायेंगे तथा रूट के मुताबिक जुलूस का भ्रमण होगा, सोमवार बाजार में अस्त्र-शस्त्र चालन का इनामी मुकबला का कार्यकम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel