15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी

गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी

सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र गगेया में बाल विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म कार्यक्रम संपन्न किया गया. इस दौरान गर्भवती माताओं को नारियल, चावल, फल और श्रृंगार सामग्री दी गयी. आंगनबाड़ी सेविका मालती देवी ने गर्भवती महिलाओं को निर्देश देते हुए कहा कि वे भोजन में नियमित रूप से हरा साग-सब्जी, फल, दूध, अंडा और मछली लें, जिससे बच्चा स्वस्थ और मजबूत हो तथा माता को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में आकर प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य जांच कराते रहें. स्वास्थ्य सहिया ने महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की दवा लेने की सलाह दी तथा प्रत्येक माह की नौ तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में एएनसी जांच कराने की जानकारी दी. कार्यक्रम में सेविका मालती देवी, स्वास्थ्य सहिया शकुंतला देवी, पुष्पा देवी, सबिता उरांव, सुमन उरांव, संगीता गोस्वामी, सीता उरांव, पूनम देवी, लक्ष्मी उरांव, फुलमनीया उरांव समेत अन्य महिलाएं मौजूद थीं. बिहार में डबल इंजन की सरकार से राज्य का चौमुखी विकास होगा

लोहरदगा़ भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की है़ उन्होंने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा 10वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है और बिहार में सुशासन तथा विकास के साथ देश को यह संदेश देने का भी काम किया है कि गठबंधन से देश तथा राज्य में समन्वय के साथ कैसे सरकार चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि बिहार के मंत्रिमंडल में सामाजिक समरसता के साथ सभी वर्गों को हिस्सेदारी दी गयी है. युवा, महिला, दलित, पिछड़े वर्ग के साथ सामान्य वर्ग के लोगों को बराबर की जिम्मेवारी दी गयी है. भाजपा नेता ने कहा है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के गठन के बाद राज्य चौमुखी विकास के साथ देश में प्रमुख विकसित राज्यों में शुमार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel