14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्यमियों को सहयोग मिलेगा

लोहरदगा : मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला कॉलेज में स्टार्टअप झारखंड को मूलभावना से आम नागरिकों, युवाओं, विभिन्न प्रकार के उद्यमियों से जुड़े उद्यमियों को परिचित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त विनोद कुमार एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार […]

लोहरदगा : मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला कॉलेज में स्टार्टअप झारखंड को मूलभावना से आम नागरिकों, युवाओं, विभिन्न प्रकार के उद्यमियों से जुड़े उद्यमियों को परिचित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त विनोद कुमार एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि उद्यमशीलता के समन्वय के रूप में जिला प्रशासन तत्पर है. यदि युवा आगे बढ़ कर अपना जीवन एक उद्यमी के रूप में बिताना चाहते हैं तो जिला प्रशासन उनका हर प्रकार से सहयोग करेगा. बेहतर लोहरदगा एवं बेहतर भारत तभी बन सकेगा, जब युवा रोजगार के लिए किसी पर आश्रित होने के बजाय कुछ करने की ठान लें.
मौके पर ग्लोबल बिजनेस संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर द्वारा प्रतिभागियों को कुछ वीडियो फिल्म के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि कैसे छोटे-छोटे मीडिया को सफल उद्यम में बदला जा सकता है. उनके द्वारा प्रतिभागियों से सीधा संवाद हासिल करते हुए विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप इंडिया पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम का संचालन जिला अवर निबंधक वैभवमनी त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन एसी रंजित कुमार सिन्हा ने दिया. मौके पर एसडीओ राज महेश्वरम, डीसीएलआर सीमा सिंह, डीटीओ राजीव कुमार मौजूद थे.
भाजयुमो के कार्यकर्ता अधिकारियों से मिले
लोहरदगा. भारतीय जनता युवा मोरचा द्वारा बिजली विभाग, सदर अस्पताल, नगर परिषद पहुंच कर पदाधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की. मौके पर अनिल उरांव, प्रह्लाद केसरी, मनीष शिखर, अविनास, सौरव, रोहन, तुसार, मिथुन तमेड़ा आदि मौजूद थे.
कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे 16 विद्यार्थी
लोहरदगा. टाटा स्थित जेआरडी स्पोर्ट कांम्पलेक्स में आयोजित कराटे एसोसिएशन प्रतिस्पर्द्धा में जिले के जेएमएस इंगलिश मीडियम पब्लिक स्कूल के 16 विद्यार्थी भाग लेने टाटा गये. ये कराटेकार 21 एवं 23 अप्रैल को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. विद्यार्थियों को विद्यालय की प्रबंधन निदेशक सुषमा ने रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें