कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय ओपा में मंगलवार देर रात कमरे का दरवाजा तोड़ कर सात सिलिंग फैन की चोरी की गयी. बुधवार को विद्यालय खुलने के बाद मामला का खुलासा हुआ.
बताया जाता कि मंगलवार को विद्यालय बंद करने के बाद सभी शिक्षक चले गये. बुधवार को जब शिक्षक एवं बच्चे विद्यालय पहुंचे तो कमरों का ताला टूटा हुआ था. विद्यालय में दो माह पहले पंखा लगाया गया था. प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ने बताया कि बुधवार को विद्यालय पहुंचने पर कमरे का दरवाजा टूटा पाया. सात सिलिंग फैन चोरी हुए हैं. कुड़ू थाना में मामला दर्ज किया गया है.