Advertisement
गायब हुआ धान लदा ट्रक, व्यापारियों में भय
लोहरदगा : लोहरदगा थाना क्षेत्र के इरगांव से 450 बोरा धान लेकर रांची के तुपुदाना के लिए निकला ट्रक रास्ते से गायब हो गया. यह ट्रक 11 अप्रैल को रांची के लिए चला था. ट्रक नंबर जेएच02टी-8596 लोहरदगा सीमेंट लेकर आया था. धान व्यापारी द्वारा ट्रक ड्राईवर के मोबाईल नंबर 8757491121 एवं ट्रक मालिक के […]
लोहरदगा : लोहरदगा थाना क्षेत्र के इरगांव से 450 बोरा धान लेकर रांची के तुपुदाना के लिए निकला ट्रक रास्ते से गायब हो गया. यह ट्रक 11 अप्रैल को रांची के लिए चला था. ट्रक नंबर जेएच02टी-8596 लोहरदगा सीमेंट लेकर आया था.
धान व्यापारी द्वारा ट्रक ड्राईवर के मोबाईल नंबर 8757491121 एवं ट्रक मालिक के मोबाईल नंबर 7033158923 पर लगातार संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो ट्रक मालिक एवं ड्राइवर ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. धान व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस कप्तान कार्तिक एस को दी. उन्होंने सदर थाना में लिखित शिकायत भी की, लेकिन धान लदे ट्रक की कोई जानकारी नहीं मिली. संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि ट्रक मालिक एवं ड्राइवर ने मिलकर धान बेच दिया.
ज्ञात हो कि लोहरदगा जिला से 26 जनवरी 2017 को कमला देवी राइस मिल सेन्हा से एक ट्रक चावल हल्दिया पं बंगाल के लिए निकला था जो आज तक वहां नहीं पहुंचा. इसी तरह 28 जनवरी को कमला देवी राईस मिल से एक ट्रक चावल लेकर भुरकुंडा के लिए चला था, जिसे भंडरा में अपराधियों ने ट्रक सहित गायब कर दिया था. अभी हाल में ही इस मामले में चार अपराधियों को 13 बोरा चावल के साथ गिरफ्तार किया गया था. ट्रक सहित माल गायब करने की घटनाएं लोहरदगा में लगातार हो रही है जिसके कारण जिले के व्यापारियों में भय देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement